पंजाब में लगातार ठग ट्रैवल एजेंटों द्वारा धोखाधड़ी के शिकार लोग अपनी शिकायतें पुलिस प्रशासन व जिला पुलिस दे रहे हैं, इसके बावजूद कुछ काली भेड़ें ठग ट्रैवल एजेंटों का साथ दे रही हैं, जिसकी वजह से ठगी के मामले पंजाब सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं,
ऐसे में एक अजीबो गरीब मामला जिला नवांशहर से सामने आया है जहां स्थित Leelaz Immigration Consultants के मालिक सुशांत भुच्चर ने खुद ही जिला प्रशासन से गुहार लगते हुए अपना यानि Owner Sushant Bhuchar की कंपनी Leelaz Immigration Consultants B5/629, Number 2, Chandigarh, Streetbhatti Colony Road, Nawanshahr का लाइसैंस रद्द करने की सिफारिश जिला प्रशसन से की थी।
इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए नवांशहर के अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट राजीव वर्मा ने बताया कि उक्त ट्रैवल एजेंसी के मालिक सुशांत भुच्चर ने लिखित रूप से लाइसैंस रद्द करने का अनुरोध किया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए उनका लाइसैंस रद्द कर दिया गया है, यदि नियमों के अनुसार भविष्य में फर्म के विरूद्ध किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो उक्त लाइसैंसधारी जिम्मेदार होगा तथा क्षतिपूर्ति हेतु उक्त सैंटर वाले जिम्मेदार होंगे।
आपको यह भी बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी ट्रैवल एजेंट के मालिक ने अपनी ट्रैवल एजेंसी का खुद ही लाइसेंस रद्द करने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई हो, यह ज्यादातर केसों में तब होता है जब कोई पार्टनरशिप में अपनी ट्रैवल एजेंसी चलता हो या फिर उसे काम करने में परेशानी हो रही हो।