पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय स्थित पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय में 2018 बैच के 62 छात्रों को डिग्री दी गई। इनमें से 44 छात्रों ने नियुक्त पत्र हासिल किया। दीक्षा उप्रेती को एकेडेमिक टॉपर्स के रूप में सम्मानित किया गया। दूसरा स्थान अनुप्रिया मिश्रा और तीसरा स्थान सिमरनजीत कौर सेतिया ने हासिल किया।
बृहस्पतिवार को महाविद्यालय में हुए शपथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. केपी रावरेकर ने सभी 62 विद्यार्थियों को शपथ दिलाई और बैच के एकेडेमिक टॉपर्स को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि डीन वेटरिनरी डॉ. एसपी सिंह ने विद्यार्थियों को डिग्री मिलने की बधाई दी।
इसी के साथ बैच के 44 विद्यार्थियों को पशुपालन विभाग में संविदा के आधार पर पशुचिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्ति दी गई। अन्य 18 छात्र उच्च शिक्षा के लिए देश के विभिन्न महाविद्यालयों में जाएंगे, जिनका चयन आईसीएआर की ओर से हुआ है। इस मौके पर डीन छात्र कल्याण, डॉ.बृजेश सिंह डॉ. मालविका दास, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. राजीव रंजन कुमार, डॉ. बीसी मंडल, डॉ. नितिन त्यागी व डॉ. एसई जाधव आदि थे।