बरेली। बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में रविवार रात हथियारबंद बदमाश रस्सी के सहारे छत पर चढ़कर मकान में घुस गए और परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाशों ने महिला एवं उसके बेटे जाग गए, तभी बदमाशों ने महिला और उसके बेटे को पीटा। कनपटी पर तमंचा रखकर घर से 30 हजार रुपये की नगदी सहित लाखों के जेवरात लूट लिए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ितों ने शोर मचाया तो मोहल्लेवाले जागे और मौके पर जाकर बंधक परिवार को मुक्त कराया। सूचना पर रात में ही पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की।
फरीदपुर के लाइनपार पढ़ेरा रोड मोहल्ला सुखदेवपुर निवासी मंजू का पति सुखपाल जेल में है। महिला अपने तीन बच्चों के साथ घर में रहती है। रविवार रात करीब एक बजे बदमाश मकान की छत पर पिलर में लगी सरियों में रस्सी फंसाकर उसके जरिए घर में घुस गए। उस वक्त महिला अपने बच्चों सहित बरामदे में सो रही थी।
बदमाश कमरे में घुसकर चोरी करने लगे, तभी महिला के बेटे की आंख खुली और वह बदमाशों को देखकर चीख पड़ा। इससे महिला व उसके अन्य बच्चे भी जाग गए। बदमाशों ने विरोध करने पर उनको पीटा और कनपटी पर तमंचा रखकर उन्हें बंधक बनाकर डाल दिया। बदमाशों से हाथापाई में महिला की सारी चूड़ी टूट कर जमीन पर बिखर गई। उसके बेटे के भी कपड़े फट गए।
बदमाश घर में रखे 30 हजार रुपये नगद व लाखों के सोने के आभूषण लूट ले गए। शोर सुनकर जागे मोहल्ले वालों ने बंधक परिवार को खोला और पुलिस को सूचना दी। रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में घुसे चार बदमाश थे। उन्होंने हाथो में दस्ताने पहन रखी थी। वारदात के बाद बदमाश हैंड ग्लव्स मकान के पीछे खेत में फेंक गए।
इंस्पेक्टर फरीदपुर रामसेवक ने बताया कि घटना संदिग्ध है। महिला का पति दुष्कर्म के मुकदमे में जेल में है। मुकदमा लिखाने वाले लोगों पर ही महिला आरोप लगा रही है।