बुरहानपुर। बुरहानपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने वाहन खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर जिलों से चुराया था। वहीं इन जिलों में आरोपी के खिलाफ कई अपराध भी पंजीबद्ध हैं और यह शातिर अपराधी पहले भी कई बार इस तरह के अपराधों में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने इस शातिर चोर से पूछताछ कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे खंडवा जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम इच्छापुर के माता मंदिर के पास मोटर साइकल बेचने की फिराक में घूम रहा है, जोकि चोरी की हो सकती है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद शाहपुर थाना प्रभारी के द्वारा तुरन्त एक टीम बनाकर उसे मौके पर रवाना किया गया। जहां पहुंचकर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति मनोहर पिता हौसीलाल (48) को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद उसने बताया कि इस मोटर साइकिल को उसने शाहपुर से चुराकर यहां बेचने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस टीम ने क्रॉस चेक किया तो यह मोटरसाइकिल थाना शाहपुर के अपराध क्र.1332/23 में चोरी होना पाई गई।
थाना शाहपुर की पुलिस टीम ने जब आरोपी मनोहर से चोरी के संबंध में और अधिक पूछताछ की तो उसने कुल 08 मोटर साइकल चोरी करना कबूल किया, जिनकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये आंकी गयी। पुलिस टीम ने इन सभी मोटर साइकिलों को आरोपी से जब्त किया है। इसी दौरान आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने इसके पहले भी खंडवा, खरगोन सहित बुरहानपुर जिलों में कई बार वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया है और इन जगहों पर उसके खिलाफ कई अपराध भी दर्ज हैं।
जब्त मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर
- होण्डा शाइन MP 68 MC 6573
- MP 47 MM 2732
- हीरो एचएफ डिलक्स MP 68 MA 4064
- होण्डा शाइन MP 12 MV 1054
- होण्डा शाइन MH 05 EW 5275
- हीरो ग्लैमर MH 04 FY 9559
- होण्डा यूनिकार्न, बिना नंबर
हीरो एचएफ डिलक्स MP 68 ZB 3242