ऊधम सिंह नगर। राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी अस्पताल में औचक निरीक्षण किया। अस्पताल बिना दस्तावेजों के संचालित होता मिला। अस्पताल में डाॅक्टर और स्टाफ नर्स भी नहीं मिले। इस पर टीम ने अस्पताल के साथ ही चल रहा मेडिकल स्टोर सील कर दिया।
रविवार को एडीएम जय भारत सिंह के नेतृत्व में राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काशीपुर रोड पर स्थित बेबी हॉस्पिटल एंड फिजिशियन सेंटर में औचक निरीक्षण किया। टीम को हॉस्पिटल में एक मरीज मिला लेकिन मौके पर न कोई डाक्टर था और न ही स्टाफ नर्स।
टीम ने संचालक शमीम अहमद से अस्पताल और संचालित मेडिकल स्टोर के कागजात तलब किए लेकिन शमीम 16 मार्च से संचालित अस्पताल से संबंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया। एसडीएम सिंह ने शमीम को फटकार लगाते हुए तहसीलदार दिनेश सिंह बिष्ट को अस्पताल और मेडिकल स्टोर को सीज करने के निर्देश दिए।
टीम ने मौके से आवश्यक दस्तावेज और कुछ मोहरों को कब्जे में लेकर अस्पताल और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। टीम में सीएचसी गदरपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डा. विवेक सिंह, तहसीलदार रुद्रपुर दिनेश कुमार कुटोला, एसआई कुसुम रावत, दीपक कुमार, लालता प्रसाद, शकुंतला शाह आदि मौजूद थे।