बस्ती। महिला अधिकारी से दुष्कर्म का प्रयास और हत्या की कोशिश में नामजद आरोपी निलंबित नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। केस दर्ज होने के छह दिन बाद भी आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पाई है।
जबकि उसकी गिरफ्तारी कके लिए पुलिस ने छह टीमें बनाई हैं। दो दिन में बस्ती, गोरखपुर, महराजगंज समेत 50 ठिकानों पर पुलिस की टीमें दबिश दे चुकी हैं, लेकिन नाकाम रही हैं। एसपी कृष्ण गोपाल चौधरी ने बताया कि आरोपी नायब तहसीलदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं।
निलंबित नायब तहसीलदार घनश्याम की मुसीबत बढ़ती जा रही है। महिला अधिकारी के साथ दुष्कर्म व हत्या की कोशिश के आरोपी घनश्याम केस दर्ज होने के बाद फरार चल रहे हैं। घटना दिवाली की रात की है। 12 दिन के अंदर इस मामले में कई उतार-चढ़ाव आए। एक तरफ विशाखा टीम ने जांच में छह दिन पहले क्लीन चिट दे दिया था। अब उसे 25 हजार रुपये का इनामी घोषित कर दिया गया है।
महिला अधिकारी प्रकरण में आरोपी अफसर की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं। केस दर्ज होने के साथ ही विशाखा टीम की तीन महिला अधिकारियों ने जांच शुरू की। जांच में तीसरे व्यक्ति की भूमिका भी सामने आई। रिपोर्ट आने तक पुलिस की विवेचना की रफ्तार रूकी रही। जब पुलिस ने अपनी विवेचना शुरू की तो आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला जाल में फंसते गए। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें लगातार दबिश दे रहीं हैं। लेकिन पुलिस के हाथ नहीं आया।
बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी अफसर पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि मामले में प्रथम दृष्टया आरोपी अफसर घनश्याम शुक्ल है। इसलिए उनके गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया गया है। उनकी तलाश न होने पाने के कारण उन्हें 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। जहां तीसरे व्यक्ति के भूमिका की बात है तो इसकी जांच बाद में कर ली जाएगी।