कानपुर। कानपुर में काकादेव कोचिंग मंडी स्थित गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। महिला के नाजुक अंग को गंभीर चोट पहुंचाई गई थी। इस वजह से अधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि यह चोट नाजुक अंग में हाथ डालने से आई है। आशंका यह भी है कि संबंध बनाने से इन्कार करने पर आरोपी ने ऐसी हैवानियत की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप यादव उर्फ अर्जुन के खिलाफ हत्या के बाद दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर उसे जेल भेज दिया है। वहीं उसके भाई व दो अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
मूलरूप से हरदोई की रहने वाली 35 वर्षीय महिला ढाई साल से हॉस्टल में वार्डन थी। तीसरी मंजिल पर रहने के साथ ही टिफिन का भी काम करती थी। सोमवार को उसका खून से लथपथ शव नग्न अवस्था में मिला था। बुधवार को उसका पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद पुलिस ने उसकी ऑटोप्सी रिपोर्ट मंगाई। रात को ऑटोप्सी रिपोर्ट आई तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए। उसमें महिला के प्राइवेट पार्ट में हार्ड ब्लंट ऑब्जेक्ट या हाथ से नाजुक अंग को भीतर तक चोट पहुंचाने की पुष्टि हुई। इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए रावतपुर के राणाप्रताप नगर निवासी कुलदीप यादव उर्फ अर्जुन को जेल भेज दिया।
वह मूलरूप से बिल्हौर के बहरामपुर का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने अर्जुन के भाई रिंकू, साथी चिंटू और रोहित को हिरासत में ले रखा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना में इन तीनों की भूमिका क्या रही है, उसी आधार पर आरोपी बनाकर जेल भेजा जाएगा। गहनता से जांच की जा रही है। प्राइवेट पार्ट में हार्ड ब्लंट ऑब्जेक्ट के बारे में जब पुलिस ने डॉक्टरों से बात की, तो उन्होंने आशंका जताई कि यह हाथ भी हो सकता है। इसके अलावा महिला के सिर के पीछे 10 बाय 6 इंच का घाव मिला। इस पर डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि मृतका का मुंह पकड़कर उसे दीवार में लड़ाया गया होगा।
एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि घटना जब हुई तो पहले चिंटू और अर्जुन महिला के कमरे में थे। जब परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर शोर मचाकर दरवाजा खुलवाया, तो केवल अर्जुन ही मिला। ऐसे में सामूहिक दुष्कर्म के बिंदु पर भी जांच की जा रही है। पुलिस ने अर्जुन, रिंकू, चिंटू और रोहित के हाथों से स्वॉब लिया है। इसके लिए उनके हाथों को एक केमिकल के पानी से धुलवाया गया और हाथों से गिरने वाले लिक्विड को चार अलग-अलग जार में भरा गया। इसे फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
इसकी जांच महिला के ब्लड से कराई जाएगी। पुलिस के मुताबिक अगर उनके हाथों वाले सैंपल में खून होने की पुष्टि होती है तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि ये भी मौके पर थे। पुलिस का मानना है कि यह भी हो सकता है कि आरोपी कुलदीप उर्फ अर्जुन महिला से शादी का दबाव बना रही हो। या आरोपी किसी और से शादी करना चाहता हो और महिला विरोध करती हो। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि हत्या की असल वजह पता लगाने के लिए आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो ब्रैन मैपिंग टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट भी कराया जाएगा।