बंगलूरू। बंगलूरू पुलिस ने महिला भू-विज्ञानी की हत्या के आरोप में उनके पूर्व ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को हाल ही में नौकरी से निकाल दिया गया था। बता दें कि रविवार को बंगलूरू के डोड्डाकलासंद्रा इलाके में एक घर से महिला की लाश बरामद हुई थी। महिला की पहचान कर्नाटक के खनन एवं भूविज्ञान विभाग की उप-निदेशक केएस प्रतिमा (43 वर्षीय) के रूप में हुई थी।
केएस प्रतिमा का गला घोंटने के बाद गला रेता गया था। बंगलूरू पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया ‘हमने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। फिलहाल जांच चल रही है। हिरासत में लिया गया व्यक्ति मृतका का पूर्व ड्राइवर था और कुछ दिन पहले ही उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। पूछताछ की जा रही है।’ हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को आशंका है कि आरोपी मृतका का परिचित है। साथ ही वह महिला की दिनचर्या से भी परिचित था। महिला विज्ञानी को उनके मौजूदा ड्राइवर ने शनिवार रात करीब आठ बजे उनके घर छोड़ा था, जिसके बाद रविवार को महिला की लाश मिली।
पुलिस ने बताया कि महिला की उसके कमरे में हत्या की गई थी और घटना के बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया था। पुलिस को घर में किसी के जबरन घुसने के भी सबूत नहीं मिले। इससे साफ हुआ कि किसी परिचित ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है। प्रतिमा केएस के परिवार में पति सूर्यनारायणन और 16 साल का बेटा है। प्रतिमा के पति और बेटा शिवमोगा जिले में तीर्थहल्ली इलाके में रहते हैं। वहीं विपक्षी भाजपा ने महिला भूविज्ञानी की हत्या को लेकर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।