सिरसा (हरियाणा)। सिरसा में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों का गिरोह लगातार सक्रिय हो रहा है। बदमाश हर रोज शहर में अलग-अलग स्थानों पर छीना झपटी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे है। शनिवार रात को भी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों पहले ओवरब्रिज और इसके बाद बेगू रोड पर स्थित गत्ता फैक्टरी के पास चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने ओवरब्रिज पर एक महिला को पहले नमस्ते दीदी कहा और फिर चैन झपट ली। पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है।
सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में एडीसी कॉलोनी निवासी सुनीता रानी पत्नी अमित मकानी ने बताया कि वह शनिवार शाम 8.10 पर स्कूटी सवार सवार होकर बाजार से घर वापस जा रही थी। जब वह आंबेडकर चौक से ओवरब्रिज पर चढ़ने लगी तो पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने पहले उसे नमस्ते दीदी कहा और साथ ही उसके गले की चैन झपट ली। गले की चैन टूट कर उसे हाथ में आ गई जबकि उसमें सोने का लोकेट वह लेकर फरार हो गए।
उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी है। वहीं उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चलाने वाले युवक ने सिर पर हेलमेंट पहना हुआ था और पीछे बैठे युवक ने सफेद शर्ट पहनी हुई थी। वहीं मौके पर डीएसपी हेड क्वार्टर जगत सिंह ने पहुंच महिला से पूछताछ की। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में गगनदीप पत्नी नवीन निवासी अनाज मंडी सिरसा ने बताया कि वह शनिवार देर रात साढ़े आठ बजे अपने लड़के साथ स्कूटी पर सवार होकर मंडी से अपने मायके शांतिनगर जा रही थी। जैसे ही वह पेपर मिल से शांतिनगर से मुड़ने लगी तो पीछे से दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। मोटरसाइकिल चालक ने सिर पर हेलमेट पहन रखा था और पीछे बैठे युवक ने कपड़े से मुंह ढक रखा था और सफेद शर्ट पहनी हुई थी।
उन्होंने कुछ दूरी पर जाकर मोटरसाइकिल रोक लिया। इस दौरान मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक ने झपटा मार कर उसके गले से चैन छीन ली। जिसके बाद वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की सूचना अपने परिजनों और पुलिस को दी है। वहीं शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।