
ऊधम सिंह नगर। चार महीने पहले घर की खिड़की से गिरकर हुई युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक की पत्नी ने एक व्यक्ति पर केस से बचाने के नाम पर पति से आठ लाख रुपये लेने के साथ ही कार छीनने का आरोप लगाया है। कहना कि आरोपी ने पति को पुलिस से एनकाउंटर कराने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है।
मनीषा कौशिक निवासी निवासी फ्लैट नंबर 401 किंग्स टावर रुद्रपुर ने कहा है कि उसके पति अमन शर्मा पर संगीन अपराध का केस दर्ज हुआ था। पति को मनीष वर्मा निवासी एलायंस काॅलोनी रुद्रपुर ने केस से बचाने का आश्वासन दिया था। उसकी मौजूदगी में मनीष ने उसके पति से 8,00,000 रुपये लिए थे। इसके बाद मनीष और रुपयों की मांग कर रहा था। आरोपी उनकी कार को छीन ले गया।
27 जून की शाम मनीष ने पति को फोन कर 2,00,000 रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। यह भी कहा कि थोड़ी देर पर पुलिस एनकाउंटर करने घर पर आ रही है।आरोपी की धमकियों से डरकर पति ने जान बचाने के लिए खिड़की के रास्ते से भागने की कोशिश की और पैर फिसलने से जमीन पर गिर गए। पुलिस पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गई, जहां उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मनीष वर्मा पर केस दर्ज किया है।
अपनी बहन के घर रह रही नौ महीने की गर्भवती की पति ने पिटाई कर दी। वार्ड नंबर 19 पक्का खेड़ा रुद्रपुर निवासी प्रतिभा ने कहा है कि उसके और पति अनिल कुमार निवासी कच्चा खेड़ा के बीच कोर्ट में केस चल रहा है। इसकी एनसीआर कट चुकी है।
वह वर्तमान में अपनी बहन रिया बिष्ट निवासी पक्का खेड़ा वार्ड 19 में रह रही है। आरोप है कि उसके पति की नजर बहन के मकान पर है और वह मकान उसके नाम पर नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता है। 18 अक्तूबर की सुबह पति लोहे की रॉड लेकर घर में घुस आया। आरोपी ने नौ महीने की गर्भवती होने के बावजूद उसे लात घूसे और लोहे की रॉड से पीटा। इस दौरान बीच बचाव में आई बहन रिया की भी पिटाई की।
22 अक्तूबर को भी पति घर में घुस गया। आरोपी ने उसके और बहन को बुरी तरह से पीटा और घर में तोड़फोड़ की। आरोप है कि वह सोने का हार, एक जोड़ी कान के झुमके, एक जोड़ी हाथ के सोने के कड़े और डिलीवरी के लिए रखे 80,000 रुपये भी ले गया है।