जैसलमेर। जैसलमेर के फलसुंड में पुलिस ने केबल चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी की वारदात के लिए काम में ली गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया है। थानाधिकारी गिरधरसिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर को मोहम्मद खां पुत्र मेहरदीन खां निवासी खानपुरा निवासी बलाड़ ने पुलिस थाना फलसूंड पर रिपोर्ट पेश की।
जिसमें ये बताया गया कि ट्यूबवेल पर केबल लगी हुई थी जो 17 अक्टूबर की रात में कोई चोर चुराकर लेकर गया। जब वो सुबह ट्यूबवेल पर गए तो वहां पर बिजली केबल नहीं थी। इधर-उधर बहुत तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने इस रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए नबाबखान (27) पुत्र मोहम्मद उमर निवासी भोम की ढाणी, कुंडल पुलिस थाना फलौदी व मगे खान (55) पुत्र सुहड़ खान निवासी गुंदाला पुलिस थाना भणियाणा को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है।
दोनों चोरों को न्यायालय में पेशकर आरोपी मगे खान को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया तथा आरोपी नबाब खान को पीसी रिमांड प्राप्त किया गया