मुरादाबाद। मुरदाबाद के सरकारी अस्पताल परिसर बने आवास के बाथरूम में नहाते समय नर्स का सिपाही ने वीडियो बना लिया। सिपाही की पत्नी भी स्टाफ नर्स है। वह पत्नी और बच्चों के साथ आवास में ही रहता है।
पीड़ित नर्स का आरोप है कि शिकायत करने पर सिपाही ने मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दी। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और सिपाही का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
मूल रूप से बदायूं निवासी युवती सरकारी अस्पताल में स्टाफ नर्स है। वह परिसर में बने आवास में ही रहती है। इसी आवास के दूसरे कमरे में एक और नर्स अपने सिपाही पति और दो बच्चों के साथ रहती है। सिपाही मुरादाबाद में ही तैनात है।
पीड़ित नर्स का आरोप है कि नर्सों के लिए कॉमन टॉयलेट और बाथरूम बने हैं। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह बाथरूम में नहा रही थी। इसी दौरान उसे अहसास हुआ कि टॉयलेट में कोई मौजूद है और मोबाइल से वीडियो बना रहा है। नर्स बाथरूम से बाहर निकल आई तो उसने देखा कि सिपाही टॉयलेट में मौजूद था।
उसने सिपाही को टी शर्ट पकड़ कर बाहर खींच लिया लिया। इसी दौरान सिपाही ने मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दी। नर्स के शोर मचाने पर सिपाही की पत्नी और अन्य नर्स आ गईं। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया।
पीड़ित नर्स ने सूचना देकर वार्डन को मौके पर बुला लिया। उस वक्त तो मामला शांत हो गया, लेकिन पीड़ित नर्स ने फोन कर शाहजहांपुर से अपनी बहन को बुला लिया। इसके बाद दोनों बहनें थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की।
इसके बाद थाना प्रभारी आरपी शर्मा रामगंगा विहार चौकी प्रभारी राजवेंदर कौर को लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद दोनों पक्षों को थाने बुला लिया। यहां पीड़ित नर्स, सिपाही और उसकी पत्नी, वार्डन से पूछताछ की गई।
नर्स ने सिपाही की शिकायत की है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-अखिलेश भदौरिया, एसपी सिटी
मैं यहां अकेली रहती हूं। मैं बाथरूम में नहाने गई तो सिपाही टॉयलेट में घुस गया था। इसी दौरान उसने मोबाइल से वीडियो बनाया लिया। मैंने सिपाही को रंगे हाथ पकड़ा था। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है अगर थाने में सुनवाई नहीं होगी तो एसएसपी से न्याय की गुहार लगाऊंगी।
-पीड़ित नर्स
ड्यूटी लगाने को लेकर नर्स से मेरा झगड़ा हुआ था। जिस वक्त की घटना बताई है। उस वक्त मैं अपने पति के साथ मौजूद थी। मेरे पति पर झूठे आरोप लगाए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर ले। सच्चाई सामने आ जाएगी।
-सिपाही की पत्नी