पलवल। रंजिश के चलते 20 वर्षीय युवक की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया। युवक की शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। युवक का शव मंगलवार सुबह हसनपुर रेलवे पुल के नीचे पटरी से बरामद हुआ था। जीआरपी ने मृतक के भाई की शिकायत पर 10 नामजद सहित 15 लोगों के खिलाफ हत्या, शव खुर्द-बुर्द करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने होडल पुलिस थाने पर शव को रखकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान मामले की जांच जीआरपी की बजाय होडल थाना पुलिस से कराने की मांग की। पुलिस ने परिजनों को समझाकर वापस घर भेज दिया।
जीआरपी पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर चंद्रपाल के अनुसार कच्चा तालाब होडल निवासी प्रदीप कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि 24 सितंबर को उसके भाई दुर्गाप्रसाद के मोबाइल पर फोन आया और घर से बाहर बुलाया। फोन आने के बाद वे दोनों भाई घर से बाहर गए तो कच्चा तालाब निवासी अमित, आकाश, मनीष, चंद्रपाल, विष्णु जाट, मनोज, नीले, बिरमन व गढिय़ा मौहल्ला निवासी अनिल, सुनील व चार-पांच अन्य युवक पहले से खड़े मिले। उनके पहुंचते ही युवकों ने उनपर लाठी, डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाईयों को काफी चोटें आई, उसके बाद दोनों भाई वहां से भाग आए।
आरोपियों ने धमकी दी कि आज तो बच गए अब जब भी मौका मिलेगा जान से खत्म कर देंगे। उसके बाद 25 सिंतबर को रात के करीब 10 बजे उसके भाई दुर्गा प्रसाद के पास अज्ञात नंबर से फोन आया। दुर्गाप्रसाद अकेला घर से बाहर चला गया, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन फोन बंद आ रहा था। उन्होंने इधर-उधर काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। 26 सितंबर को दुर्गाप्रसाद को फोन किया तो फोन पुलिस ने उठाया और उन्हें हसनपुर रेलवे पुल के नीचे बुलाया।
पुलिसकर्मी ने कहा कि यहां एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जब वे वहां पहुंचे तो शव दुर्गाप्रसाद का था, देखा तो उसके भाई की एक आंख फूटी मिली, हाथ, पैर व छाती पर चोटों के निशान थे। शिकायत में कहा गया कि उक्त आरोपियों उसके भाई की हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंका है, ताकि किसी को उन पर शक न हो। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर होडल पुलिस थाना में पहुंच गए। परिजनों ने मामले की जीआरपी से करवाने की बजाय स्थानीय पुलिस से करवाने की मांग की। परिजनों ने थाने पर हंगामा करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। परिजनों की मांग को लेकर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों को समझा भेजा कर वापस घर भेज दिया।