कानपुर। कानपुर के रायपुरवा में दवा कारोबारी और भाजपा पार्षद के बीच हुए मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में भाजपा नेता अंकित शुक्ला और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस ने अंकित शुक्ला सहित सभी आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।
वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। बता दें कि शनिवार देर रात कार को ओवरटेक करने को लेकर भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला, उनके पति अंकित शुक्ला का हैलट के सामने परफेक्ट सर्जिकल के मालिक अमोल दीप सिंह भाटिया से विवाद हो गया था।
दोनों पक्षों में बीच सड़क पर जमकर लात घूंसे चले, जिसमें अमोल दीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा है। दोनों पक्षों के इस घटना लेकर अपने-अपने तर्क और आरोप हैं। मामले में पार्षद पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने में भी पुलिस ने 18 घंटे का समय लगा दिया।