सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। वह अपनी अपकमिंग फिल्म Gadar 2 को लेकर चर्चा में बने हैं। ऐसे में उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों सुर्खियों में बनी है। अपनी लाइफ से लेकर शादी तक काफी चर्चा में बने रहते हैं। रिपोर्ट की माने तो सनी देओल ने फिल्म बेताब के दौरान ही शादी कर ली थी। उन्होंने अपनी शादी को कई साल तक छुपा कर रखा था।
सनी देओल को इस बात का डर था कि अगर उनकी शादी के बारे में किसी को पता चल जाएगा, तो उनका करियर खत्म हो जाएगा। इसलिए उन्होंने अपनी शादी को छुपा कर रखा था। सनी देओल की पत्नी पूजा देओल एक रॉयल ब्रिटिश फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं।
खबरों की मानें तो सनी देओल ने उनसे शादी कर ली थी। लेकिन उन्होंने अपनी शादी को छुपा कर रखा था और 1990 में सनी देओल को एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने करण देओल रखा। करण के बाद सनी देओल और पूजा देओल को एक और बेटा हुआ। जिसका नाम राजवीर सिंह देओल रखा गया।
बता दें कि सनी देओल और पूजा देओल के बेटे करण देओल की शादी 18 जून को हुई। करण ने अपनी लांगटर्म गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी से की। इन दोनों की शादी में बहुत सी हस्तियों शामिल हुई थी। इस दौरान करण की मां भी नजर आईं थी। वह पहली बार खुलकर सामने आईं । उनको जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया। वह अपने बेटे की शादी में बहुत खुश नजर आईं।