केलाखेड़ा। एक युवक की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर जान ले ली। पुलिस ने युवक के रिश्तेदार की तहरीर पर ढाबा मालिक के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, ढाबा मालिक के भाई की तहरीर में चार युवकों पर चोरी का आरोप लगाया गया और युवक की मौत की वजह भागते समय वाहन की चपेट में आना बताया गया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।
सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि एनएच 74 हाईवे पर केलाखेड़ा स्थित एक ढाबे पर कुछ लोग सोमवार देर रात आए थे। ढाबे पर मौजूद लोगों ने चोरी के आरोप में मारपीट कर दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें सीएचसी में लाया गया जहां इलाज के दौरान बिजनौर के अफजलगढ़ निवासी अनीस की मौत हो गई। अनीस के साले सलीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उधर, ढाबा मालिक के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि जिला बिजनौर यूपी के ग्राम बेनीपुर कोपा निवासी दानिश, मुनेश और जसपुर निवासी रिजवान और अनीस एक वाहन से चोरी का प्रयास कर रहे थे। ढाबे पर मौजूद लोगों ने दौड़ाकर दानिश, मुनेश और रिजवान को पकड लिया। इस बीच इनका चौथा साथी हाईवे की ओर भाग और अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई।