रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है, जब सभी बहनें अपने भाइयों के लिए लंबी उम्र और जीवन में सक्सेस की कामना करती हुई नजर आती है। बहन भाई के प्यार का त्यौहार है रक्षाबंधन। ऐसे में आज देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। आज के दिन सभी बहन अपने भाइयों की जीवन में लगातार आगे बढ़ाने का आशीर्वाद देती हुई नजर आती है।
राखी बांधने के बाद भाइयों द्वारा बहनों को भी उपहार दिया जाता है। लेकिन आज हम कुछ ऐसी मोटिवेशनल कहानी आपके सामने लेकर आए हैं, जिसमें भाइयों को बहनों ने इतना बड़ा उपहार दिया है कि जिसका कर्ज वे जीवन भर नहीं उतार सकते। दरअसल, आज हम उन बहनों की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपने जीवन को दांव पर लगाकर अपने भाइयों की जान बचाई है।
बता दें कि, 26 वर्षीय प्राची माहेश्वरी का एक छोटा भाई है, जिसकी उम्र 20 साल है। लेकिन प्राची के भाई की किडनी खराब होने की वजह से वह हमेशा बीमार रहता था। ऐसे में प्राचीन है अपनी जिंदगी की परवाह न करते हुए अपने भाई को एक किडनी दे दी। किडनी देने के बाद प्राची काफी ज्यादा खुश है और वह खुद अपने आप को भाग्यशाली समझता है कि वह अपने भाई के काम आई।
कुछ ऐसी ही कहानी चार बहनों में अकेले भाई कोलार निवासी अतुल की है, जो आज वे 49 साल के हैं। अतुल की एक किडनी खराब हो गई थी इसके बाद उनकी छोटी बहन द्वारा अपनी जिंदगी की परवाह न करते हुए अपने भाई को किडनी दी गई इस कर्ज को अतुल कभी भी नहीं उतार सकते और हर रक्षाबंधन पर अपनी बहन की हर खुशी को पूरा करने की कोशिश करते हैं।