कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विजिलेंस ने हरक सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है।
हरक सिंह रावत के खिलाफ कॉर्बेट की पाखरो रेंज में पेड़ों के अवैध कटान और अन्य अनियमितताओं के मामले में विजिलेंस विभाग जांच कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार विजिलेंस की टीम ने देहरादून में हरक सिंह रावत के बेटे के मेडिकल कॉलेज और पेट्रोल पंप पर भी रेड चल रही है।
छापेमारी के दौरान विजिलेंस की टीम को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। इस पूरे मामले में सूबे की सियासत गर्माने के आसार हैं।