
सफर के दौरान जब शौचालय के बारे में सोचते हैं तो कोई खास छवि दिमाग में नहीं आती। एक नॉर्मल सा ही वॉशरूम समझ में आता है। और हां, बहुत बार तो ऐसे वॉशरूम में भी जाना पड़ता है जिसमें दाखिल होने के लिए बहुत ज्यादा हिम्मत की जरूरत होती है। लेकिन but सोशल मीडिया पर एक ट्रेवलर ने ऐसे शौचालय का वीडियो शेयर किया है,
क्योंकि because भैया… इस वॉशरूम को बनाया ऐसे गया है कि देखने वाले बस उसकी खूबसूरती के मुरीद हो जाएं। पहली नजर में यह वॉशरूम एक होटल या किसी रॉयल प्लेस जैसा लगता है। पर but अंदर जाते ही आपको एहसास होता है कि यह सच में एक शौचालय ही है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @krishangiisaikia ने पोस्ट किया और लिखा – वॉशरूम गोल्स?? अब यह Reel वायरल हो चुकी है, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 4 लाख 73 हजार व्यूज और 60 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। बहुत से यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। although जहां अधिकतर यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा, वहीं अन्य लिख रहे हैं कि बड़ा ही खूबसूरत वॉशरूम है।
इस वायरल क्लिप में एक महिला बता रही है- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक वॉशरूम के बारे में वीडियो बनाऊंगी, लेकिन but आज मैं खुद को नहीं रोक सकी। मेरा मतलब है, जरा इसे देखिए तो। इसके बाद कैमरा विशालकाय गोल्डन कलर के बाथरूम पर जाता है, जिसका डिजाइन इतना जबरदस्त है कि वह पहली नजर में वॉशरूम लगता भी नहीं है।
इतना ही नहीं, वॉशरूम के बाहर शानदार गार्डन भी है, जो उसके स्ट्रक्चर को और ज्यादा खूबसूरत बनाता है। और हां, अंदर की खूबसूरती तो और भी जबरदस्त है। यही वजह है कि इस वीडियो को देखकर इंटरनेट की जनता हैरान है।