नानकमत्ता। गोशन स्कूल की संध्या गोस्वामी ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। स्कूल प्रबंधक डॉ. सुरेश जोशी ने बताया कि संध्या ने देहरादून में उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें उत्तराखंड से लगभग 25000 से अधिक निशानेबाजों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अंडर-12 बालिका वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हेमा व दिनेश गिरी गोस्वामी की बेटी संध्या की इस उपलब्धि पर सरोज जोशी, प्रधानाचार्य प्रकाश कांडपाल, उपप्रधानाचार्य दमनप्रीत कौर, शिवदत्त जोशी, हेम कांडपाल, नीरज जोशी आदि ने खुशी जताई। संवाद
उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित चैंपियनशिप में नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी की टीम ने पांच स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीता है। अंडर 12 राइफल पिस्टल कैटेगरी में दीपेश चंद ने 200 में से 200 अंक हासिल कर तीन स्वर्ण, एक कांस्य पदक, अरनव सक्सेना ने 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में एक स्वर्ण, एक रजत, नवरूप और नवराज सिंह ने 10 मीटर यूथ तथा जूनियर एयर पिस्टल वर्ग में एक स्वर्ण एक रजत अपने नाम किया। पायल चुफाल, मनस्वी गौड़, ऋषभ चंद, लोकेश पंत, दीपेश चंद, अक्ष चौधरी, नवरूप सिंह, नवराज और अरनव सक्सेना ने आगामी फ्री नेशनल नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।