देहरादून। कोतवाली पुलिस ने महिला डाॅक्टर की तहरीर पर लाइन जीवनगढ़ स्थित कालिंदी अस्पताल के प्रबंधक सतीश जैन, उनके भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता डॉ. शशी नैटज्लै प्रीटोरियस पुत्री स्वर्गीय राम सिंह थापा निवासी 17 सर्कुलर रोड देहरादून ने अपने अधिवक्ता संदीप जोशी के माध्यम से पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाढ़वाला में संपत्ति है। जिस पर कालिंदी अस्पताल के स्वामी सतीश जैन, उनके भाई नवीन जैन, सुशील जैन ने धोखाधड़ी कर कब्जा किया हुआ है। संपत्ति पर जाने से रोकते हैं।
अधिवक्ता ने बताया कि 2013 में डॉ. शशी ने संपत्ति को खरीदा था। जिसके विक्रय अभिलेख में बकायदा सतीश जैन गवाह हैं। अब उनके द्वारा डॉ. शशी को संपत्ति में जाने से रोका जा रहा है। संपत्ति के बाहर विवादित संपत्ति का बोर्ड भी लगा दिया है।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बतादें कि पूर्व भी आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज में लापरवाही बरतने का खुलासा होने पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से कोतवाली में प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।