अल्मोड़ा। जिले में नगर से लेकर गांवों तक पानी के पानी का संकट है। जल स्रोतों का पानी घटने के कारण कई पेयजल योजनाएं जवाब दे गईं हैं और लोगों को स्वच्छ पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि जल संस्थान के टैंकर, डंपर से पानी बांटने के लिए खूब पसीना बहा रहा है तब जाकर लोगों की प्यास बुझ रही है। जल संस्थान ने नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक 12 टैंकर और डंपर से 37,000 लीटर पानी बांटकर लोगों को राहत पहुंचाई।
नगर के बेस अस्पताल, हवालबाग सहित कसून,भागादेवली, कनारा, काफलीखान, मनौन, थलाड़, मड़धूरा, घनेली, गधोली सहित विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को पेयजल आपूर्ति ठप रही जिससे आठ हजार से अधिक की आबादी को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। योजनाओं से पेयजल आपूर्ति न होने के कारण नल सूखे रहे। ऐसे में जल संस्थान ने यहां टैंकर, डंपर और पिकअप आदि वाहनों से पानी बांटकर लोगों की प्यास बुझानी पड़ी। टैंकर देखते ही लोग खाली बर्तन लेकर दौड़े। ऐसे में उन्हें अपनी बारी के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ा। पानी मिलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। जल संस्थान के ईई अरुण कुमार सोनी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को पर्याप्त पानी बांटा जा रहा है।
एसडीआरएफ कैंप में भी पेयजल आपूर्ति ठप रही जिससे वहां के जवान भी परेशान रहे। सूचना के बाद जल संस्थान ने टैंकर भेजा और तीन हजार लीटर पानी बांटकर जवानों की प्यास बुझाई। सल्ट विकासखंड के पैसिया गांव और मुख्य बाजार में दो सप्ताह बाद भी पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। नलों में पानी की बूंद नहीं टपक रही।
वहां स्थापित एकमात्र हैंडपंप भी लंबे समय से खराब है जिसे ठीक नहीं किया जा सका है। ऐसे में यहां की दो हजार से अधिक की आबादी को एक किमी दूर स्थित दूसरे हैंडपंप से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। वहीं जल संस्थान के जेई माहिप शर्मा ने बताया कि हैंडपंप ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
नगर पंचायत क्षेत्र के भकुनखोला में पेयजल निगम और जल संस्थान की पेयजल योजनाओं से नियमित आपूर्ति न होने से भकुनखोला में पेयजल की आपूर्ति नाकाफी है। भीषण गर्मी पड़ने से गरुड़ पंपिंग और जल संस्थान की पेयजल योजना से नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस कारण भकुनखोला वार्ड के लोग परेशान हैं। टीट बाजार और भकुनखोला क्षेत्र के लोग देर रात तक हैंडपंप पर इंतजार करने के लिए मजबूर हैं।
पेयजल निगम की जेई अंजलि नेगी, जल संस्थान के जेई अशोक कुमार भट्ट ने बताया कि धान की रोपाई के लिए पानी की मांग बढ़ने के कारण गरुड़ गंगा और गोमती नदी का जलस्तर कम हो गया है। भकुनखोला के पूर्व प्रधान दयाल गिरि ने जल संस्थान से टैंकर से पानी की आपूर्ति करवाने की मांग की है।