
सितारगंज। भाजपा ने बुधवार को ब्लॉक सभागार में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां बताते हुए लोगों से सरकारी योजना का लाभ उठाने की अपील की।
भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि भाजपा एक परिवार है। जिसमें हर वर्ग को सम्मान दिया जाता है। वहां पर ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर, पलविंदर सिंह औलख, उदय राणा, दीपक गुप्ता, पंकज रावत, मयंक अग्रवाल, सचिन गंगवार आदि थे।