देहरादून। तेजस्विनी चौरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गंगा दशहरा के उपलक्ष में त्यागी रोड पर छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया गया।
छबील की शुरुआत ज्ञानी भोपाल सिंह जी ने अरदास करके की इसके उपरांत सभी राहगीरों को शरबत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई गई इस मौके पर सेवा करने के लिए पार्षद मोंटी गोली हरीश गुलाटी एकांश गुलाटी एवं तेजस्विनी चौरिटेबल ट्रस्ट की प्रिंसिपल ट्रस्टी रीता गुलाटी एवं प्रिया गुलाटी मौजूद रहे । प्रिया गुलाटी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु पर्व एवं गंगा दशहरा के उपलक्ष में छबील की सेवा की गई है।
Related Stories
January 11, 2025