ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के खिलाफ ऋषिकेश के लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थन में लोगों ने चार धाम यात्रा मार्ग पर प्रदर्शन किया और जाम लगाया। गुस्साए लोग कैबिनेट मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उधर, सुरेंद्र नेगी की पिटाई में शामिल हेड कांस्टेबल सुनील नेगी को भी नामजद किया गया है।
आंदोलनकारी संगठनों के साथ शिवाजी नगर के नागरिकों ने रविवार को नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया व घाट चैराहा पर सांकेतिक जाम लगाया। गुस्साए लोगों ने कोतवाली में अधिकारियों का घेराव किया और इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। दो मई को हरिद्वार मार्ग पर जाम के दौरान सरकारी वाहन से जा रहे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ शिवाजी नगर निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी और धर्मवीर प्रजापति का विवाद हो गया था। सुरेंद्र नेगी के साथ मंत्री,गनर व पीआरओ ने मारपीट की। बाद में दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में क्रास रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। घटना के बाद से ही हर रोज इस मामले में मंत्री और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों में सुरेंद्र सिंह नेगी के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। शिवाजी नगर स्थित सुरेंद्र सिंह नेगी के घर से रविवार को स्थानीय नागरिकों और आंदोलनकारी संगठनों के सदस्यों ने जुलूस निकालकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए नागरिकों ने घाट चैराहा पर सांकेतिक जाम भी लगाया। बाजार में जुलूस निकालने के बाद सभी लोग कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग का कहना है कि सुरेंद्र सिंह नेगी को अवैध तरीके से हिरासत में रखा गया। इस दौरान उनका जो मूल शिकायत पत्र था उसकी जगह दूसरा शिकायत पत्र तैयार कराया गया। गुस्साए लोगों का कहना है कि इस मामले में वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंत्री, उनका गनर व दूसरे सुरक्षाकर्मी सहित कई लोग सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ मारपीट कर रहे हैं। मंत्री के साथ लूटपाट का आरोप लगाते हुए गनर को रिपोर्ट कराने का कोई अधिकार नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में संजय सिलस्वाल, जसवंत रावत, सिद्धार्थ त्रिपाठी, विवेक जैन, अरविंद हटवाल, चंद्र भूषण शर्मा, प्रदीप नेगी, भरत नेगी, सूरज कुकरेती, राजेंद्र गैरोला, रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, दमयंती नेगी, राजुली नेगी, कांति देवी, जस्सी नेगी, मनवर सिंह नेगी, गुड्डू रावत, प्रमिला रावत, सुशील कुलियाल, राधा सेमवाल आदि शामिल रहे। सुरेंद्र नेगी की पत्नी दमयंती नेगी की ओर से आरटीआई में मांगी गई सूचना में जानकारी दी गई कि इस मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके पीआरओ कौशल बिजल्वाण और गनर गौरव राणा पहले से नामजद है।
Related Stories
November 15, 2024