देहरादून। खेलों में पदक लाओ, उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाओ की व्यवस्था जल्द शुरू होगी। ओलंपिक और वर्ल्ड कप में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकार नौकरी देगी। पवेलियन ग्राउंड में एवरेस्ट स्टार समूह की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने यह बात कही।
मंत्री ने कहा, एक ओर राज्य के खिलाड़ी पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करेंगे, वहीं दूसरी ओर सरकार उन्हें सरकारी नौकरी देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने का काम करेगी। कहा, राज्य के पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति मिले, सरकार इस दिशा में तेजी काम कर रही है। राज्य का खेल विवि भी जल्द बनकर तैयार होगा।
खेल विवि में प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेल के क्षेत्र में एक क्रांति लाई है। उनके मार्गदर्शन में जारी खेलो इंडिया की योजना भविष्य में शानदार परिणाम देगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
इससे पहले खेल मंत्री ने यश गुंसाई, अमन थापा आदि खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कहा, खेलों के आयोजन से प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। इस मौके पर एवरेस्ट स्टार समूह के चेयरमैन नितेंद्र सिंह बोरा, संयुक्त निदेशक खेल एसके सार्की, जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग आदि मौजूद रहे।
पवेलियन ग्राउंड में एवरेस्ट स्टार समूह की ओर से आयोजित प्रथम नार्थ वैली फुटबॉल कप-2023 के फाइनल मुकाबले में सिटी यंग ने कैंट फोर्ट को ट्राई ब्रेकर में 8-7 से हराया। 16 मार्च से शुरू हुए हुए टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हुआ। टूर्नामेंट में 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा, टूर्नामेंट के समापन में सीएम पुष्कर सिंह धामी को बतौर मुख्य अतिथि पहुंचना था, लेकिन किसी वजह से सीएम कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए।