
मौलेखाल (अल्मोड़ा)। सल्ट विकासखंड के अंतर्गत दो सरकारी स्कूलों में हुई चोरी के मामले का राजस्व पुलिस अभी खुलासा नहीं कर सकी है। राजस्व पुलिस ने सोमवार को भी संदिग्धों से पूछताछ की।
बता दें कि चोरों ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनैणी थात तराड़, राजकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय मैणानी में कमरों का ताला तोड़ कर वहां से एक-एक गैस सिलिंडर, मीड-डे-मील का दाल, चावल, बर्तन समेत अन्य सामान चोरी कर लिया था।
शुक्रवार को चोरी के मामले में राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र देवायल में केस दर्ज किया गया था। राजस्व पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चार दिन बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। राजस्व उप निरीक्षक इकरार अली ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ की गई है। चोरी का जल्द खुलासा किया जाएगा।