देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा (पीसीएस-जे) का विज्ञापन जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए 21 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है।आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक, कुल 16 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें सात पद सामान्य होंगे।
अनुसूचित जाति के चार, अनुसूचित जनजाति के एक, ओबीसी के तीन और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक पद आरक्षित होगा। महिला आरक्षण के तहत प्रदेश की महिलाओं के लिए चार पद आरक्षित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने वालों का एलएलबी पास होना जरूरी है। उसे देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान हो। कंप्यूटर संचालन की भी जानकारी हो। आवेदक की आयु एक जनवरी 2023 को 22 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
यह होगा आवेदन शुल्क
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 172.30 रुपये
- एससी, एसटी : 82.30 रुपये
- अनाथ बच्चे : कोई शुल्क नहीं
- दिव्यांग : 22.30 रुपये
यहां होगी परीक्षा
अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, हल्द्वानी, खटीमा, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, देहरादून, गोपेश्वर, हरिद्वार, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, उत्तरकाशी।
200 अंकों की होगी प्रारंभिक परीक्षा
पीसीएस-जे में पहले 200 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें 50 अंकों के सवाल सामान्य ज्ञान के होंगे और 150 अंकों के सवाल विधि के होंगे। प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस को कम से कम 35 प्रतिशत, ओबीसी को 30 प्रतिशत और एससी, एसटी को कम से कम 25 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होंगे। इसके बाद चुने जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा होगी। इसमें छह पेपर होंगे। पहला पेपर वर्तमान परिदृश्य का 150 अंकों का होगा। दूसरा पेपर भाषा का 100 अंकों का, तीसरा पेपर मुख्य विधि का 200 अंकों का, चौथा पेपर प्रक्रिया और साक्ष्य का 200 अंकों का, पांचवां पेपर राजस्व और दांडिक का 200 अंकों का, छठा पेपर कंप्यूटर का 100 अंकों का होगा। इसके बाद 100 अंकों का इंटरव्यू भी होगा।