देहरादून। प्रदेश में नीट यूजी की चार काउंसिलिंग के बाद भी एमबीबीएस की 14 और बीडीएस की 105 सीटें खाली रह गई हैं। अब इन सीटों पर दाखिले के लिए कॉलेज एक और काउंसिलिंग की गुहार सरकार से लगा रहे हैं। एचएनबी मेडिकल विवि ने बुधवार को एमबीबीएस की 29 और बीडीएस की 105 सीटों के लिए दून मेडिकल कॉलेज पटेलनगर परिसर में स्ट्रे वेकेंसी राउंड की काउंसिलिंग कराई।
इसमें एमबीबीएस की 15 सीटों का आवंटन हो गया जबकि 14 खाली रह गईं। वहीं, बीडीएस की 105 सीटों के लिए स्ट्रे वेकेंसी राउंड में एक भी छात्र नहीं आया। पहली बार ऐसा हुआ है कि जब इतनी बड़ी संख्या में एमबीबीएस और बीडीएस की सीटें खाली रह गई हैं।
बुधवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में तीन, दून मेडिकल कॉलेज में एक, एसजीआरआर में छह में से पांच, हिमालयन मेडिकल कॉलेज में सभी तीनों और गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में 16 में से तीन सीटें ही आवंटित हुई। इन पर दाखिले भी दे दिए गए।