नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में किस प्रीमियम बाइक का दबदबा है, यह सवाल पूछने पर सिर्फ और सिर्फ एक नाम सामने आता है और वह है रॉयल एनफील्ड का। रॉयल एनफील्ड को भारतीय समाज में शान की सवारी माना जाता है। लेकिन यह बात सच है कि अब उसे भारतीय बाजार में कड़ी टक्कर मिलने जा रही है।
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि चीनी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी QJ Motor भारतीय बाजार में 4 धांसू बाइक्स लॉन्च करने वाली है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अचानक भारतीय बाजारों में प्रीमियम बाइक्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय कंपनियां लगातार भारतीय बाजारों में नए-नए बाइक लांच करने की फिराक में है। रॉयल इनफील्ड ने भी भारतीय बाजारों में कई वेरिएंट्स को लॉन्च किए हैं।
यही कारण है कि QJ Motor भारत में 4 बाइक लॉन्च करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह कंपनी आदिश्वर ऑटो राइट इंडिया के जरिए भारतीय बाजार में कदम रखेगी। वर्तमान में QJ Motor का कारोबार 100 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। QJ Motor छोटे मोटरसाइकिल के साथ-साथ 1200CC तक की मोटरसाइकिल का प्रोडक्ट करती है।
फिलहाल भारतीय बाजार में QJ Motor 4 नए मोटरसाइकिल लेकर आने वाली है। इन 4 मोटरसाइकिल में SRC250, SRC 500, SRV 300 और SKR 400 शामिल हैं। नाम से ही पता चल जा रहा है कि आखिर किस बाइक में कितनी सीसी की इंजन रहने वाली है। लेकिन यह बात भी है कि बाइक्स देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं। कंपनी की ओर से @motovault टि्वटर आईडी पर सभी के फोटो शेयर किए गए हैं। साथ ही साथ इनके बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई है।