अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में डेंगू दिन-पर-दिन अपने पैर पसार रहा है। यहां डेंगू के दो नए मरीज मरीज मिले हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है तो लोगों में दहशत है। नए मामले सामने आने के बाद यहां डेेंगू मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है। एक मरीज को डॉक्टरों ने होम आइसोलेट तो दूसरे को अस्पताल में आइसोलेट किया है। जिले में दो नवंबर को डेंगू ने दस्तक दी थी। छुट्टी से लौटकर आए डॉक्टर और मरीज में इसकी पुष्टि हुई थी।
अल्मोड़ा में डेंगू के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। सोमवार को यहां डेंगू के दो मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तबीयत बिगड़ने पर दोनों मरीज रविवार को जांच को जिला अस्पताल पहुंचे। डेंगू के लक्षण दिखने पर चिकित्सकों ने उनकी जांच की। सोमवार को आई रिपोर्ट में दोनों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
डॉक्टरों ने एक मरीज को होम आइसोलेशन में भेजा है तो दूसरे को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। इन मामलों के साथ यहां डेंगू मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है। आए दिन डेंगू के नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी है। वहीं आम लोगों में दशहत है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दोनों मरीज मैदानी क्षेत्रों से यहां पहुंचे हैं। एक मरीज कानपुर से तो दूसरा दिल्ली से यहां पहुंचा है।
इस दौरान पर्ची कटाने को भी लोगों को कतार में लगना पड़ा। वहीं डॉक्टरों के कक्ष के बाहर रोगी अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। हालात यह रहे कि अन्य दिनों की अपेक्षा ओपीडी में खासा उछाल रहा। चिकित्सकों के मुताबिक इन दिनों वायरल, टॉयफाइड के मरीज बढ़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिससे यहां रोगियों का दबाव बढ़ गया है।