पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिली तो उस आधार पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।
-विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती किए गए एक मरीज की मौत हो गई। मृतक प्रधान डाकघर में डाकिया था। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल के ग्राम डाडामंडी, राजबाट निवासी अनूप कुमार नेगी (35) पुत्र रघुवीर नेगी प्रधान डाकघर अल्मोड़ा में पोस्टमैन थे। शनिवार सुबह डाक विभाग के दो कर्मचारी गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें बेस अस्पताल लाए और भर्ती कराया। इसके बाद दोनों कर्मचारी वहां से चले गए।
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक घायल अनूप की जांच के दौरान उनके सिर पर गंभीर चोट से खून का थक्का जमने का मामला सामने आया। शनिवार रात करीब 10:30 बजे अनूप कुमार नेगी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन ने बेस चौकी पुलिस को इस संबंध में सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर अनूप के पिता रघुवीर और रिश्तेदार शनिवार रात अस्पताल पहुंच गए। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। बेटे की मौत से बूढ़े पिता रघुवीर नेगी पूरी तरह से टूट गए हैं। उन्होंने पुत्र की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा घायल कैसे हुआ, ये जांच का विषय है। इस मामले की जांच की जानी चाहिए।