युवक-युवतियों की भीड़ लगी रहने की मिली थी शिकायत
आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। सीओ सिंह ने बताया कि उक्त कालोनी में आए दिन युवक-युवतियों की भीड़ लगी रहने की शिकायत मिली थी जिससे माहौल खराब हो रहा था। इस मौके पर झनकईया थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की निरीक्षक बसंती आर्य, एसआई मनोज धोनी, नवीन गिरी, रमेश चंद्र, प्रियंका आर्या, प्रियंका कोरंगा, राजेंद्र जोशी, गीता चंद आदि मौजूद रहे।
खटीमा। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एवं झनकईया पुलिस ने राजीवनगर की कपूर कालोनी में छापा मारकर देह व्यापार में शामिल तीन महिलाओं समेत चार आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से बाइक, चार मोबाइल, 17300 रुपये समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
युवक और महिलाओं ने बताया कि कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए वे काफी समय से इस धंधे में लिप्त हैं। सीओ वीर सिंह ने बताया कि महिला संचालिका समेत तीनों महिलाओं और ग्राम बंडिया निवासी युवक नंद किशोर मौर्य के खिलाफ धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।