ऋषिकेश। बैराज-चीला मार्ग पर राजस्व क्षेत्र गंगा भोगपुर में स्थित एक रिसार्ट की रिसेप्शनिस्ट रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। रिसार्ट संचालक की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दी है। वहीं युवती के पिता ने भी अनहोनी की आशंका जताते हुए रिसार्ट संचालक के खिलाफ शिकायत दी है।
गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिसार्ट के संचालक पुलकित कुमार निवासी गंगा भोगपुर तल्ला ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी। जिसके अनुसार रिसार्ट में पीड़िता रिसेप्शनिस्ट के रूप में कुछ माह से काम कर रही थी। पीड़िता को रिसार्ट में रहने के लिए अलग से कमरा दिया गया था।
कुछ समय से पीड़िता मानसिक तनाव में थी। उसके मन को बहलाने के लिए पुलकित और सौरभ उसे 18 सितंबर को दुपहिया वाहन पर ऋषिकेश की ओर ले गए थे। जहां से देर सायं को सभी रिसार्ट में लौट आए थे। इसके बाद वह अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। 19 सितंबर की सुबह पता चला कि पीड़िता अपने कमरे में नहीं है। जिसके बाद पीड़िता की काफी तलाश की गई मगर, उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पीड़िता के पिता से भी जानकारी लेने पर पता चला कि वह गांव भी नहीं पहुंची।
उप निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि प्रार्थना पत्र पर पीड़िता की गुमशुदगी दर्ज कर दी गई है। पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। उधर, बुधवार को पीड़िता के पिता व अन्य स्वजन गंगा भोगपुर पहुंचे। उन्होंने रिसार्ट में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की तो सभी के अलग-अलग बयान सामने आए। जिस पर पीड़िता के पिता ने संदेह जताते हुए उप निरीक्षक को शिकायत दी। जिसमें रिसोर्ट संचालक और कर्मचारियों की भूमिका पर संदेह जताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
जिस रिसार्ट से रिसेप्शनिस्ट युवती रहस्यमय परिस्थितयों में लापता हुई है, उसका सीसीटीवी कैमरा सिस्टम खराब बताया जा रहा है। रिसार्ट में पहले के सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, मगर इनकी वायरिंग उखड़ी हुई है। पूछताछ में रिसार्ट संचालकों ने बताया कि सीसीटीवी सिस्टम अंडर मेंटीनेंस है। हालांकि यह सीसीटीवी सिस्टम कब से खराब है, यह बात कोई नहीं बता पाया। इस वजह से भी स्वजन को पूरा मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।
पूछताछ में पता चला कि स्वजन को रिसार्ट संचालकों ने नहीं बल्कि पीड़िता के एक मित्र ने लापता होने की जानकारी दी। यह युवक वर्तमान में जम्मू में है। जिससे पीड़िता की अक्सर मोबाइल पर बात होती थी। मगर, 18 सितंबर की सायं से पीड़िता का मोबाइल स्विच आफ आ रहा था। जब संपर्क नहीं हो पा रहा था तो उसने पीड़िता के पिता को मोबाइल स्विच आफ होने और रिसार्ट से लापता होने की जानकारी दी। जबकि रिसार्ट की ओर से अंकित नाम के व्यक्ति की ओर से 19 सितंबर की सायं को पीड़िता के पिता को फोन कर जानकारी देने की बात कही जा रही है। यह सभी बातें भी स्वजन के गले नहीं उतर रही है।