देहरादून। ग्राफिक ऐरा डीम्ड विवि के B-Tech के नए Students ने इंडकशन प्रोग्राम में अपनी-अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनकी बेहतरीन Creativity ने लोगों को बहुत प्रभावित किया। किसी ने गानों पर महारत दिखाई तो कोई जुम्बा Dance में मस्त झूमे।
बीटेक के नए सत्र के भावी इंजीनियर्स ऐड मेकर्स की तरह पारदर्शी पर्दे, टूटे हुए कप, बिना फ्रेम के चश्में और ट्रांसपेरेंट आई लाइनर जैसे अनोखे उत्पादों के रचनात्मक विज्ञापन तैयार करने में कामयाब दिखे। उत्तराखंड के साथ ही अन्य राज्यों और दूसरे देशों से भी ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय में B-Tech करने आए छात्र-छात्राओं के लिए आइस ब्रेकिंग सेशन धूमधाम वाला रहा।
ग्रुप कोरस सिंगिग सत्र में सैकड़ों छात्र-छात्राएं एक साथ हिन्दी गाने ’चन्ना मोरया’ और ’ए ओ’ जैसे हिट गानों पर अपनी गायन प्रतिभा दिखाते नजर आए। सलोनी थापा ने नए छात्र-छात्राओं को जुम्बा नृत्य की बीट्स पर झूमने-थिरकने के लिए मजबूर किया। भांगड़े के शौकीन छात्र-छात्राएं भी मौका नहीं चूकीं। देहरादून भांगड़ा क्लब के सदस्यों के साथ पूरे जोश के साथ वे घंटों मतवालों की माफिक मस्त दिखे।
टीम भावना को बढ़ावा देने पर भी खास ध्यान दिया गया। शिफ्ट द रोज सत्र में छात्र-छात्राएं अपनी कतारें बदलते दिखे। हिलियम बैलून पासिंग द पार्सल में छात्र-छात्राओं का आनंद देखा ही नहीं जा रहा था बल्कि महसूस भी किया जा सकता था। कार्यक्रम का आयोजन और संचालन साहिब सबलोक ने किया। ’ऐड में किंग’ के रोजक प्रतियोगिता में बिना फ्रेम के चश्मे के विज्ञापन को पहला स्थान मिला।