कोलंबिया ( दक्षिण अमेरिका ) कोलंबिया में बुधवार को बड़ा हादसा सामने आया है। दरअसल, बुधवार से ही Beechcraft 1900 नाम का विमान लापता था, जो दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान का मलबा कोलंबियाई अधिकारियों ने खोज निकाला है। अधिकारियों ने बताया है कि विमान में सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई है। इस विमान में 13 यात्री समेत 2 क्रू सदस्य सवार थे। यात्रियों में एक कोलंबियाई सांसद और आगामी चुनावों के एक उम्मीदवार सवार थे। यह विमान वेनेजुएला-कोलंबिया के बॉर्डर के पास क्रैश हुआ।

खबरगांव के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि इस विमान को कोलंबिया की सरकारी एयरलाइन सतेना संचालित करती थी। विमान ने कुकुटा शहर से उड़ान भरी थी, जो बुधवार दोपहर को ओकाना शहर में लैंड करने से पहले ही लापता हो गया और उनका कंट्रोल टावर से संपर्क टूट गया।
ख़बरों के मुताबिक विमान के लापता होने की सूचना मिलते ही तलाशी अभियान शुरू हुआ। विमान NSE 8849 ने बुधवार सुबह 11:42 बजे कुकुटा से उड़ान भरी थी, लेकिन लैंडिंग से मात्र 11 मिनट पहले इसका संपर्क टूट गया था। विमान का मलबा दुर्गम और पहाड़ी इलाके कुकुटा में मिला है। कुकुटा इलाका पहाड़ी क्षेत्र है और यहां का मौसम तेजी से बदलता है। तलाशी अभियान में कोलंबियाई सरकार ने एयर फोर्स को भी लगाया गया है।






