
देहरादून। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो प्रकरण में जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है। ऑडियो सामने आने के बाद प्रदेशभर में मची हलचल के बीच मंगलवार को उर्मिला सनावर विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष अपना मोबाइल फोन जमा करेंगी। एसआईटी इस मोबाइल और संबंधित ऑडियो क्लिप को फॉरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेजेगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वायरल सामग्री की सत्यता क्या है और उसमें की गई बातचीत किस हद तक मामले से जुड़ी है।
गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस ऑडियो में अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित कथित बातचीत सामने आने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। मामला गंभीर होता देख पुलिस ने बहादराबाद और झबरेड़ा थाने में सुरेश राठौर व उर्मिला सनावर के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इससे पहले से ही इस प्रकरण से जुड़े कई पहलुओं पर सवाल उठते रहे हैं, जिसके चलते पुलिस कप्तान ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।
एसआईटी द्वारा इस मामले में पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है। बीते बृहस्पतिवार को उर्मिला सनावर से टीम ने लंबी पूछताछ की थी, जबकि शुक्रवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर को बुलाकर सवाल-जवाब किए गए थे। पूछताछ के दौरान उर्मिला सनावर ने यह जानकारी दी थी कि वह अपना मोबाइल फोन जांच के लिए एसआईटी को सौंपेंगी। इसी क्रम में मंगलवार को उनके मोबाइल जमा कराए जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
महामंडलेश्वर स्वामी दर्शन भारती महाराज ने भी इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उर्मिला सनावर आज अपना मोबाइल फोन एसआईटी के हवाले करेंगी। जांच एजेंसी का मानना है कि मोबाइल फोन और ऑडियो की तकनीकी जांच से कई अहम सुराग सामने आ सकते हैं, जो इस संवेदनशील मामले में सच्चाई तक पहुंचने में मदद करेंगे। प्रदेश में पहले से ही अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर जनभावनाएं तीव्र हैं और ऐसे में इस जांच को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




