जयपुर (राजस्थान) बीती रात 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में दौड़ रही एक अनियंत्रित कार ने सड़क पर करीब 15-16 लोगो को टक्कर मार कर घायल कर दिया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु की भी सूचना है। इस हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है।
मिली खबर के अनुसार यह घटना जयपुर मानसरोवर इलाके की पत्रकार कॉलोनी स्थित खराबास सर्किल के पास की है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार ऑडी कार पहले डिवाइडर से टकराते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ठेले और वाहनों को टक्कर मार ते हुए निकल गई।

इस हादसे में कुल 16 लोग चपेट में आ गए. इनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.
सूचना मिलते ही मुहाना और पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए एसएमएस अस्पताल और जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।







