
हाथरस। जनपद के सादाबाद थाना क्षेत्र में देर शाम टैक्सी चालक के साथ लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। सवारी बनकर टैक्सी में बैठे चार अज्ञात बदमाशों ने चालक को चालाकी से गाड़ी से उतार दिया और उसकी टैक्सी छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पीड़ित सत्यप्रकाश पुत्र हिम्मत सिंह, निवासी त्रिलोकपुर रामघाट, बुलंदशहर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी टैक्सी संख्या UP-16-KT-4397 से अतरौली कस्बे में बुकिंग छोड़कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान आगरा के टेड़ी बगिया क्षेत्र के पास चार अज्ञात व्यक्तियों ने हाथरस जाने की बात कहकर टैक्सी रुकवाई।
100 रुपये में सवारी तय होने पर चालक ने चारों को टैक्सी में बैठा लिया। टैक्सी जैसे ही बरोस टोल पार कर चक्रेसरी कोल्ड स्टोरेज के सामने पहुंची, तभी एक सवारी ने अचानक उल्टी आने की बात कहकर गाड़ी रुकवाने को कहा। चालक जैसे ही गाड़ी रोककर नीचे उतरा, चारों बदमाशों ने उसे जबरन बाहर कर दिया।
बदमाशों ने चालक से टैक्सी की चाबी छीनी और गाड़ी लेकर सादाबाद की ओर फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह अपने मोबाइल फोन से पुलिस को घटना की सूचना दी और थाना सादाबाद पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल योगेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके।
घटना के बाद टैक्सी चालकों और आम नागरिकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को शीघ्र पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।






