
देहरादून। उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ के गढ़वाल मंडल का द्विवार्षिक अधिवेशन इस वर्ष चुनावी गतिविधियों के कारण विशेष रूप से चर्चा में रहा। दून विश्वविद्यालय रोड स्थित अधिवेशन स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम के दूसरे दिन मंडलीय कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न कराए गए, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लिया।
चुनाव प्रक्रिया के तहत सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ। निर्धारित समय के अनुसार दोपहर दो बजे तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चला, जिसके बाद तुरंत मतगणना की प्रक्रिया आरंभ की गई। लंबी गणना प्रक्रिया के बाद रात करीब नौ बजे चुनाव परिणाम घोषित किए गए, जिसका शिक्षक समुदाय लंबे समय से इंतजार कर रहा था।
घोषित परिणामों के अनुसार, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष पद के लिए जयदीप रावत ने 1154 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की। वहीं, मंडलीय मंत्री पद पर मनमोहन सिंह चौहान को 935 मत प्राप्त हुए और वे इस पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। दोनों नेताओं की जीत पर अधिवेशन स्थल पर मौजूद शिक्षकों ने तालियों और नारों के साथ खुशी जताई।
अन्य पदों के परिणामों की बात करें तो उपाध्यक्ष (पुरुष) पद पर सुबोध नेगी और उपाध्यक्ष (महिला) पद पर अंजू रानी शर्मा निर्वाचित हुईं। संयुक्त मंत्री (पुरुष) पद पर मक्खन लाल शाह और संयुक्त मंत्री (महिला) पद पर डॉ अर्पणा रावत ने जीत हासिल की। संगठन मंत्री (पुरुष) पद पर आशीष शुक्ला तथा संगठन मंत्री (महिला) पद पर डॉ प्रमिला रानी निर्वाचित घोषित की गईं। इसके अलावा आय-व्यय निरीक्षक के पद पर दीपक नौटियाल को चुना गया।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नई मंडलीय कार्यकारिणी शिक्षकों के हितों की रक्षा, शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करेगी।
अधिवेशन के समापन पर शिक्षकों में नई कार्यकारिणी को लेकर उत्साह देखने को मिला। कई शिक्षकों ने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित प्रतिनिधि वेतन, पदोन्नति, स्थानांतरण और शैक्षणिक संसाधनों से जुड़े मुद्दों को मजबूती से शासन और विभाग के समक्ष उठाएंगे।




