
मेरठ। शहर के वेस्ट एंड रोड स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले एक सिख छात्र के साथ मारपीट, पगड़ी उतारने और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना ने न केवल स्कूल प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि शिक्षा संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा और आपसी सौहार्द को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है। पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद और तीन–चार अज्ञात छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
सीओ कैंट नवीना शुक्ला के अनुसार भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव पंचगांव पट्टी निवासी जगदेव सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा सरबजीत सिंह सनातन धर्म इंटर कॉलेज, वेस्ट एंड रोड में कक्षा 12 का छात्र है। आरोप है कि स्कूल के कुछ छात्र लंबे समय से सरबजीत के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार कर रहे थे, जिसे लेकर परिवार की चिंता लगातार बढ़ रही थी।
शिकायत में बताया गया कि 16 अक्टूबर को कक्षा 12 के ही पांच छात्रों ने सरबजीत सिंह के साथ मारपीट की। इस दौरान उसकी पगड़ी उतार दी गई और बाल खींचे गए, जिससे उसे मानसिक और शारीरिक रूप से गहरी ठेस पहुंची। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो छात्रों को निलंबित भी किया था।
आरोप है कि निलंबन से नाराज इन दोनों छात्रों ने रंजिशन अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर दोबारा सरबजीत सिंह को निशाना बनाया। इस बार भी उसके साथ मारपीट की गई, पगड़ी खींची गई और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों ने छात्र को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह भय और तनाव में है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है और आरोप सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और छात्र के साथ की गई अभद्रता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह मामला सामने आने के बाद स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा, अनुशासन और धार्मिक सम्मान से जुड़े मुद्दों पर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। अभिभावकों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि शिक्षा संस्थानों में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और दोषियों को कड़ा संदेश दिया जाए, ताकि स्कूल का वातावरण सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण बना रहे।






