
बरेली। प्रेम विवाह का सपना देख रही सुभाषनगर क्षेत्र की एक युवती तब गहरे सदमे में आ गई जब उसे पता चला कि उसके भरोसे और भावनाओं का फायदा उठाकर एक साइबर ठग ने उससे साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए। इंस्टाग्राम पर बातचीत की शुरुआत मीठे शब्दों से हुई और धीरे-धीरे विश्वास के जाल में फंसाकर ठग ने अपने आपको बड़ा ज्योतिषी बताया, जो भविष्य की हर उलझन सुलझा सकता है।
युवती ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इंस्टाग्राम पर मिले शख्स ने शुरुआत में उसकी पसंद-नापसंद, भावनात्मक स्थितियों और प्रेमी के साथ उसके रिश्ते को समझने की कोशिश की। उसके विश्वास जीतने के बाद उसने खुद को अनुभवी ज्योतिषी बताते हुए दावा किया कि वह ग्रह-नक्षत्र देखकर प्रेम विवाह की अड़चनें दूर कर सकता है। युवती की भावनाएं उससे जुड़ गईं और आखिरकार उसने पूछ ही लिया कि क्या उसका विवाह प्रेमी से हो पाएगा।
ठग ने बड़ी सहजता से जवाब दिया कि शादी हो जाएगी, परंतु इसके लिए विशेष पूजा-पाठ कराना बेहद जरूरी है। उसने युवती को डराते हुए कहा कि यदि यह पूजा नहीं कराई गई तो विवाह संभव नहीं होगा, और यदि हो भी गया तो दांपत्य जीवन सफल नहीं रहेगा। इसी डर और विश्वास के बीच युवती ठग की बातों में उलझती चली गई।
युवती के मुताबिक, आरोपी ने अलग-अलग बहानों से कई किश्तों में धनराशि की मांग की। कभी पूजा सामग्री के लिए, कभी अनुष्ठान कराने वाले पुजारियों के लिए, तो कभी विशेष ग्रह शांति के लिए। युवती ने विश्वास में आकर कुल 4 लाख 51 हजार रुपये उसके बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए।
कुछ दिनों बाद जब उसने शक के आधार पर पूजा की तस्वीरें, रसीदें या कोई प्रमाण मांगा तो आरोपी टाल-मटोल करने लगा और अचानक संपर्क तोड़ दिया। तब युवती को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। हताश और दुखी युवती तत्काल सुभाषनगर थाने पहुंची और घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि लिखित तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब साइबर सेल की मदद से आरोपी के बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और सोशल मीडिया गतिविधियों को ट्रैक कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि आरोपी संगठित साइबर गैंग का हिस्सा हो सकता है, जो सोशल मीडिया पर युवतियों को प्रेम, भविष्यवाणी और ज्योतिष के नाम पर ठगते हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें, खासकर जब बात पैसे, भविष्यवाणी, ज्योतिष या किसी ‘विशेष पूजा’ की हो। ऐसे मामलों में ठग भावनाओं में फंसा कर ही लोगों से बड़े पैमाने पर धन उगाहते हैं।







