
मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने की खबर ने मंगलवार को पूरे देश को चिंतित कर दिया। सुबह से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया और कुछ मीडिया चैनलों पर चलने लगीं, लेकिन बाद में उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने इन खबरों का खंडन करते हुए बताया कि धर्मेंद्र अब पहले से बेहतर हैं। सनी देओल की टीम ने देर शाम जानकारी दी कि अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है और डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं।
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर मंगलवार शाम से ही प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग हाथ जोड़कर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं करते दिखे। एक प्रशंसक ने भावुक होकर कहा, “वे जल्दी ठीक होकर घर आ जाएं, उन्हें हमारी उम्र लग जाए।” इसी बीच सोशल मीडिया पर “#GetWellSoonDharamJi” ट्रेंड करने लगा। अभिनेता के घर के बाहर भी माहौल भावनात्मक रहा। फैंस फूल लेकर पहुंचे और कई लोगों ने उनके पुराने गानों को बजाकर प्रार्थना की। धर्मेंद्र के पड़ोसियों और करीबी परिचितों ने बताया कि परिवार ने फैंस से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
दिव्या दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मुंबई की आत्मा आज कुछ भारी है। रेडियो पर धर्मेंद्र का गाना बज रहा था और मैं सोच रही थी कि वह हमारे बचपन का हिस्सा हैं, हमारे हीरो हैं। जल्दी ठीक हो जाओ धरम जी, आप अनमोल हो।” दूसरी ओर, अभिनेत्री हिना खान ने भी कहा, “वे बिल्कुल ठीक हैं, फिट हैं।” वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया में फैली झूठी खबरों पर नाराजगी जताते हुए कहा, “मरें उनके दुश्मन, धर्मेंद्र बिल्कुल ठीक हैं और जल्द घर लौटेंगे।”
अभिनेता के परिवार की बात करें तो हेमा मालिनी, एशा देओल और अभय देओल मंगलवार को अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से उनकी सेहत की जानकारी ली। बाद में हेमा मालिनी और एशा देओल अस्पताल से बाहर निकलते समय काफी भावुक नजर आईं। बॉबी देओल भी पिता से मिलने के बाद visibly upset दिखे। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और उन्हें कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।
डॉक्टरों ने बताया कि उम्र से जुड़ी सामान्य कमजोरी के कारण उन्हें अस्थायी रूप से भर्ती किया गया था। फिलहाल धर्मेंद्र के सभी प्रशंसक देशभर से उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं और परिवार ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें तथा सिर्फ उनकी सलामती की दुआ करें।







