
बलिया। जिले के बैरिया तिराहे पर सोमवार की रात गोतस्करों ने चौकी इंचार्ज पर पिकअप चढ़ाने का प्रयास किया। गश्त के दौरान जब पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने पिकअप सीधे चौकी इंचार्ज अजय कुमार की ओर मोड़ दी। अजय कुमार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही चांददियर चौकी इंचार्ज श्याम प्रकाश मिश्र ने अन्य पुलिस बल के साथ नाकाबंदी शुरू कर दी। मांझी पिकेट के पास ट्रक खड़ा करके एनएच-31 को बंद किया गया ताकि भाग रहे वाहन को रोका जा सके। जब पिकअप तेजी से वहां पहुंची, तो पुलिस ने रोकने का संकेत दिया, लेकिन चालक रोड जाम देखकर वाहन को चांददियर गांव की ओर मोड़कर भाग निकला। कुछ दूरी पर तस्कर पिकअप की स्टेयरिंग लॉक कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो पाया कि उसमें क्रूरता पूर्वक सात संरक्षित मवेशी भरे गए थे। मवेशियों को सुरक्षित उतारकर ग्रामीणों को सौंपा गया और पिकअप को थाने लाकर जब्त कर लिया गया।
इस मामले में अज्ञात चालक और तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।







