
प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र की 28 वर्षीय शिक्षिका को परेशान कर उसकी शादी रुकवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि खुद को प्रोजेक्ट मैनेजर बताने वाला सैयद अली रिजवी कई दिनों से शिक्षिका को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। जब युवती की शादी तय हुई तो आरोपी ने मंगेतर के मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक संदेश भेजकर विवाह रुकवा दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
करेली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी कौशाम्बी जिले के एक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। बेटी की शादी लखनऊ निवासी युवक से तय हुई थी। इसी बीच सैयद अली रिजवी नामक व्यक्ति, जो 2018 से 2024 तक नैनी जेल निर्माण प्रोजेक्ट में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर काम कर चुका है, लगातार शिक्षिका को परेशान करने लगा। शुरुआत में वह फेसबुक और व्हॉट्सएप के माध्यम से संपर्क करता था और सैयद आर नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर बात करने की कोशिश करता रहा।
शिकायत के अनुसार, जब शिक्षिका ने उससे बात करने से मना किया, तो आरोपी ने धमकी दी कि वह आत्महत्या कर उसे फंसा देगा। उसने कई बार जान से मारने की धमकी भी दी। परेशान होकर युवती ने 15 सितंबर को उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी ने विद्यालय मैनेजर और लड़की के मंगेतर को मैसेज भेजकर शिक्षिका की छवि खराब करने की कोशिश की, जिससे शादी टूट गई।
आरोप है कि आरोपी ने धमकी दी है कि वह शिक्षिका की शादी कहीं भी नहीं होने देगा और परिवार उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। जब शिक्षिका के भाई ने विरोध किया तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं, आरोपी सोशल मीडिया के जरिए युवती की तस्वीरें और निजी चैट फैला रहा है ताकि परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल की जा सके।
फिलहाल करेली थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल की मदद से की जा रही है ताकि आरोपी की डिजिटल गतिविधियों और संपर्कों का पता लगाया जा सके।
इसी थाना क्षेत्र में एक अन्य मामला भी सामने आया है, जिसमें सैदपुर निवासी एक व्यक्ति की 16 वर्षीय बेटी लापता हो गई है। परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम करीब पांच बजे वह बिना बताए घर से निकल गई और देर रात तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। करेली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।







