
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के अवसर पर शुक्रवार को देहरादून जिला प्रशासन की ओर से भव्य मैराथन का आयोजन किया गया। पवेलियन ग्राउंड से शुरू हुई इस आठ किलोमीटर लंबी दौड़ को जिलाधिकारी सविन बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्साह और ऊर्जा से भरे इस आयोजन में कुल 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें युवाओं, विद्यार्थियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों का उत्साह देखने योग्य रहा।
मैराथन का मार्ग पवेलियन ग्राउंड से शुरू होकर कनक चौक, एस्ले हॉल, बहल चौक, दिलाराम चौक, ब्रह्मकमल चौक होते हुए एनआईवीएच तक गया और फिर वहीं से लौटते हुए पवेलियन ग्राउंड में इसका समापन हुआ। मार्ग के दोनों ओर लोगों ने धावकों का उत्साहवर्धन किया और तिरंगे झंडे लहराकर उनका स्वागत किया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि यह मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि उत्तराखंड राज्य की ऊर्जा, एकता और संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को यह आयोजन एक नए दृष्टिकोण से जोड़ता है। डीएम ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे मैराथन में लक्ष्य तक पहुंचने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक है, वैसे ही राज्य के विकास में भी हर नागरिक का योगदान और दृढ़ संकल्प जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा, चिकित्सा और पेयजल की व्यापक व्यवस्था की गई थी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। राज्य स्थापना दिवस के इस अवसर पर पूरे देहरादून में उत्सव का माहौल रहा और लोगों ने इस आयोजन को “ऊर्जावान उत्तराखंड” की भावना से जोड़कर देखा।




