
ऊधम सिंह नगर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की सुभाष कॉलोनी में रविवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। चार युवकों ने एक व्यक्ति को जबरन कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटाई कर दी। जब पीड़ित के बेटे ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
वार्ड नंबर 29 सुभाष कॉलोनी निवासी जाकिर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 अक्तूबर की रात वह किसी काम से बाजार जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में खड़े नजीम, अरमान, सूरज और शाहरूख ने उसे रोक लिया और जबरन पास के कमरे में खींचकर ले गए। आरोप है कि चारों ने उसे कमरे में बंद कर लात-घूंसों से पीटा और धमकियां दीं।
जाकिर ने किसी तरह घर पहुंचकर अपने बेटे को घटना की जानकारी दी। जब बेटा आरोपियों के पास पहुंचा और पिता के साथ मारपीट का विरोध किया, तो उन्होंने उस पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन अस्पताल ले गए। उसका इलाज फिलहाल जारी है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों ने मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




