
देहरादून | सोशल मीडिया पर शुक्रवार को फेसबुक की एक पोस्ट वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। इस पोस्ट में उत्तराखंड के महानिदेशक सूचना (डीजी सूचना) आईएएस बंशीधर तिवारी के बारे में अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं। कुछ अन्य यूजर्स ने भी पोस्ट पर अनुचित कमेंट्स कर मामले को और भड़का दिया।
महानिदेशक तिवारी ने इस पर गंभीर आपत्ति जताते हुए कहा कि कुछ लोग उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पोस्ट में लगाए गए सभी आरोप निराधार और बिना किसी तथ्य या साक्ष्य के हैं, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। इस मामले में डीजी सूचना ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि साइबर सेल को निर्देश दिए गए हैं कि वे मामले की गहन जांच कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है और यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि सोशल मीडिया पर अफवाहें और झूठी जानकारियां फैलाने वालों पर काबू पाने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।




