
हरदोई | हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के भोलापुरवा गांव में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक बेटे ने मामूली घरेलू विवाद के बाद अपनी ही मां की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
भोलापुरवा निवासी रामरती (55) शुक्रवार देर रात घर में मौजूद थी। उसी समय उसका बेटा अमित किसी बात को लेकर उससे झगड़ने लगा। विवाद बढ़ा तो अमित ने आपा खो दिया और गुस्से में आकर घर में रखे धारदार हथियार — हंसिया — से अपनी मां पर हमला कर दिया। आरोपी ने इतनी बेरहमी से वार किया कि रामरती का पेट फट गया और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने जब चीखें सुनीं तो घर की ओर दौड़े, लेकिन तब तक रामरती की मौत हो चुकी थी।
गांव में अफरा-तफरी, पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही टड़ियावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी बेटे अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अमित मानसिक रूप से परेशान रहता था और परिवार में अक्सर विवाद करता था। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
गांव में सन्नाटा, मां की मौत पर लोगों में आक्रोश
इस निर्मम हत्या के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रामरती मेहनती और सरल स्वभाव की महिला थीं, लेकिन उनका बेटा लंबे समय से परिवार के लिए मुसीबत बना हुआ था। कई बार गांव वालों ने समझाने की कोशिश की, मगर अमित पर किसी का असर नहीं हुआ।
पुलिस की कार्रवाई जारी
एसएचओ टड़ियावां ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
रामरती की मौत से परिवार के बाकी सदस्य सदमे में हैं। ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिनों पहले भी घर में विवाद हुआ था, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि बात इतनी बढ़ जाएगी कि बेटा अपनी मां की जान ले लेगा।
हरदोई पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए कानूनी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।