नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल के एक निवासी ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार के नाम का इस्तेमाल करके कॉमेडियन से एक करोड़ रुपये की मांग की। मुंबई पुलिस ने पश्चिम बंगाल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली खबर के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच ने दिलीप चौधरी नाम के आरोपी को पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया गया। इस व्यक्ति पर कपिल शर्मा को धमकी देने का आरोप है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने कॉमेडियन को एक धमकी भरा ईमेल भेजा और एक करोड़ रुपये की मांग की। ईमेल में उसने खुद को गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गिरोह का सदस्य बताया था। जांच की जा रही है कि यह आरोपी असल में गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गिरोह से संबंध रखता है या नहीं।
ज्ञात हो कि जुलाई महीने में कपिल शर्मा के कनाडा में खुले ‘कैप्स कैफे’ पर भी गोलीबारी हुई थी। एक नहीं दो बार कैफे पर फायरिंग की गई। इस हमले की जिम्मेदारी गोल्डी, ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।